दूर हूँ जग से ,जग की तन्हाई से
जब से प्यार हुआ है मुझे, अपनी ही परछाई से,
दौलत वाले गैर को, मनाने चल दिए
किसी को क्या फर्क, मेरे गम मेरी रुसवाई से,
ये शौक आप ही, शौक से पालिए
हमें तो डर लगता है, भीड़ और शहनाई से
कुछ राज दफ़न है, संकेत है हवा
लाशें गिन लीजिये, झांक के खाई में
बन ही जाओगे, या मिट ही जाओगे
उतर के देखना, मेरे दिल की गहराई में
प्रभात कुमार भारद्वाज "परवाना"
3 टिप्पणियां:
bohot khoob janab.. ban hi jaoge ya mit hi jaoge__ utar k dekhna..... nice lines
भावों व शब्दों की सुंदर अभिव्यक्ति ...!!!
"kuchh raaj dafn hai sanket hai hawa.lash gin lijie jhank ke khai mein" FANTASTIC LINES IN THE POEM.. WEL EXPRESSED.
एक टिप्पणी भेजें