शनिवार, 11 फ़रवरी 2012

पूछा उसने दिल में क्या है....


लो आग बरसी है बादलो से तमाशा तो होगा
वो हाल पूछती है पागलो से तमाशा तो होगा

जो पूछा हाल ए दिल उसने
बस चेहरा अपना दिखा दिया----------अब और बताओ क्या कहता

पूछा गुमसुम क्यों रहते हो,
पहरा अपना दिखा दिया------------अब और बताओ क्या कहता

जो पूछा क्या खाकर आये हो,
जख्म गहरा अपना दिखा दिया---------अब और बताओ क्या कहता

पूछा उसने दिल में क्या है,
सेहरा अपना दिखा दिया---------अब और बताओ क्या कहता


------------------------------------------कवि प्रभात कुमार भारद्वाज"परवाना"




1 टिप्पणी:

बेनामी ने कहा…

ab aur batao kya kehta jab likh hi diya dard seene ka ....