दोस्तों आज आपसे एक बेहद ही खास अनुभव शेयर करता हूँ,
जैसा कि आपको पता है हमारी संस्था ज्योति जागरूक समय समय पर कुछ ना कुछ सामाजिक काम जैसे अनाथ बच्चो कि मदद , वृद्ध आश्रम में आयोजन नशा मुक्ति केंद्र में काउंसलिंग आदि आदि करती रहती है ..
हाँ तो इस बार हमारी संस्था ने दिल्ली के द्वारका में स्थित नशा मुक्ति केंद्र में प्रोग्राम किया..
आप हैरान रह जाएंगे ये सोच कर कि वह क्या हुआ,.
मेरे शरीर का एक एक रोंगटा खड़ा हो गया वहा आये हुए रोगियो को देखकर..
अरे छोटे छोटे बच्चे 9 - 10 साल के बच्चे नशा मुक्ति केंद्र में जिन्हें अपना नाम लेना नहीं आता था वो नशा मुक्ति केंद्र में..
कोई माँ का पर्स चुरा कर नशा करता था, कोई भाई का मोबाइल बेचकर..
एक से एक सरकारी नौकरी में रह चुके एयर फ़ोर्स के व्यक्ति वह मौजूद थे जो नशा छुड़ाना चाहते थे..
पर सबसे बड़ा आश्चर्य मुझे उन छोटे छोटे बच्चो का हुआ ...
एक और हिला देने वाला अनुभव:--
एक बच्चे को ऐसा नशा था की वो अपने आप को ब्लेड से काटता था..
समझे नहीं ??????
मैं भी नहीं समझा था..
खुद को जख्मी करने का नशा..'
पूरा सर अपना ही अपने ही हाथो ब्लेड से काट रखा था. हालत ये थी की आप जख्म देख भी नहीं सकते ..और ना मैं आपको दिखा सकता ..
मैंने वहा उनकी काउंसिलिंग की..उन्हें नशा से होने वाली हानिया और नशा मुक्ति के उपाय भी बताये
ये भी बताया की नशे की हुड़क लगे तो क्या करना है .
पूरी विडिओ १८ मिनट की है..
शायद विडिओ की आवाज समझने में थोड़ी परेशानी हो..
लेकिन ये समझना उतना भी मुश्किल नहीं जितना नशे के साथ जीवन यापन करना.
मित्रो शुभ काम में देश भर से लोग हमारे साथ जुड़ रहे है. अगर आप भी हमसे जुड़ना चाहते है तो हमारी संस्था के नंबर 9212233555 पर संपर्क करे..
इस विडिओ को ज्यादा से ज्यादा फैलाए ताकि शायद किसी ऐसे व्यक्ति के पास पहुचे जो नशा छोड़ना चाहता हो..
खुद को जख्मी करने का नशा..'
पूरा सर अपना ही अपने ही हाथो ब्लेड से काट रखा था. हालत ये थी की आप जख्म देख भी नहीं सकते ..और ना मैं आपको दिखा सकता ..
मैंने वहा उनकी काउंसिलिंग की..उन्हें नशा से होने वाली हानिया और नशा मुक्ति के उपाय भी बताये
ये भी बताया की नशे की हुड़क लगे तो क्या करना है .
पूरी विडिओ १८ मिनट की है..
शायद विडिओ की आवाज समझने में थोड़ी परेशानी हो..
लेकिन ये समझना उतना भी मुश्किल नहीं जितना नशे के साथ जीवन यापन करना.
मित्रो शुभ काम में देश भर से लोग हमारे साथ जुड़ रहे है. अगर आप भी हमसे जुड़ना चाहते है तो हमारी संस्था के नंबर 9212233555 पर संपर्क करे..
इस विडिओ को ज्यादा से ज्यादा फैलाए ताकि शायद किसी ऐसे व्यक्ति के पास पहुचे जो नशा छोड़ना चाहता हो..
---------------------------------कवि प्रभात कुमार भारद्वाज"परवाना"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें