सोमवार, 17 सितंबर 2012

ओसामा को ओसामा जी बना दिया...


मेरी पत्नी ने कहा:- अजी सुनते हो जी"
मैने कहा भागवान:-"जी मत कहो जी"
बोली प्रियतम ऐसा  भी क्या हो गया?
जो जी सुनते ही आपका जी भारी हो गया
मैं बोला बात कुछ ऐसी  है जी
देश को खा गये "मम्मी जी, बहन जी, दीदी जी, और 2 जी"
पत्नी बोली मैं आपकी बात समझती हू जी
पर आपके लिए ही तो लड़ रहे है, सुब्रमंडयं जी, स्वामी जी,और मोदी जी
मैने कहा प्रिये  तुमने सही जगह जी लगा दिया
पर उनका क्या जिन्होने ओसामा को ओसामा जी बना दिया
पत्नी बोली ऐसा  हो नही सकता "ब्यान कुछ और रहा होगा.
उन्होने ओसामा जी नही "जीजाजी" कहा होगा ...


        कवि प्रभात "परवाना"
 वेबसाईट का पता:- www.prabhatparwana.com

                             

कोई टिप्पणी नहीं: