हमसे कितना दूर जाएंगे,
हमें पता है, वो लौट आएँगे, थोड़ा इन्तजार कीजिये .....
ये हया का पर्दा है, धीरे धीरे हटेगा,
वो नज़र मिलाएंगे ,थोड़ा इन्तजार कीजिये .....
मैं गिरू, तो मेरा हाथ थाम लेना,
तुम्हे मोहब्बत के वादे याद आएँगे, थोड़ा इन्तजार कीजिये .....
कई रोज़ बाद मिला, तो आँख भर आई ,
हम भी मुस्कुराएंगे , थोड़ा इन्तजार कीजिये .....
उन्हें देखकर हमने बहुत कुछ लिख डाला ,
कभी और सुनाएंगे , थोड़ा इन्तजार कीजिये .....