सोमवार, 3 अक्टूबर 2011

मेरी वो कसम वफ़ा की टूट जाएगी.....

तू हमसफ़र बनी तो तन्हाई रूठ जाएगी 
मेरी वो कसम वफ़ा की टूट जाएगी
जिस कलाई को थाम सालो बैठा रहा
वो कलाई तन्हाई की छूट जाएगी

देखो कितनी खुश है वो मेरे आगोश में
बिछड़  के मुझसे, गमो  में डूब जाएगी

गश्त खा कर गिर गया ये सोच परवाना
बेचारी जिंदगी से लगभग ऊब जाएगी

तू हमसफ़र बनी तो तन्हाई रूठ जाएगी 
मेरी वो कसम वफ़ा की टूट जाएगी.....

प्रभात कुमार भारद्वाज"परवाना"




2 टिप्‍पणियां:

मेरा मन पंछी सा ने कहा…

very very very veryyyyyyy
nice.
wonderful poem

Rahul Yadav ने कहा…

Kya Baat Hai Janab... aapko toh unke dil ka haal bhi pata hai