अभी होली के शुभ अवसर पर मुझे दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री(वर्मा साहब) के निवास पर फिन्स द्वारा रखे गए कवि सम्मलेन में आने का निमंत्रण मिला... फिन्स एक बहुत नामी संस्था है जो काफी समय से समाज सेवा में लगी हुई है,
वहा रास्ट्रीय कवि संगम की तरफ से कविगण आये हुए थे, मौका मिला उनका साथ काव्य पाठ का, ये प्रोग्राम आप सुदर्शन चैनेल पर भी देख सकते है......आपसे बाटंने का मन हुआ, आखिर आप लोग इतने मन से मेरे ब्लॉग पर आते हो, देखिये ना करीब 60,000 विसिट्स और 300 फोलोवर होना मजाक तो नहीं.... धन्यवाद आपके प्यार के लिए,..जितना प्यार मेरी पुरानी वाली विडिओ क्लिप को मिला उससे ज्यादा प्यार की आशा रखते हुए ये क्लिप आपके हवाले करता हूँ
कवि प्रभात कुमार भारद्वाज"परवाना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें