मित्रो अभी पीछे दिल्ली के मशहूर "उर्दू भवन" में मुझे काव्य पाठ के लिए बुलाया गया..
काफी लोग आये हुए थे, काव्य पाठ सुनने के लिए..
कुछ नया लिखा हुआ था, पर हर कवि कि कुछ एक रचनाये ही ऐसी होती है जिन्हें मंच पर सबसे ज्यादा प्यार मिलता है..
वह कवि उन्ही रचनाओं से प्रस्सिध हो जाता है, कुछ एसा ही मेरे साथ भी है,,
हालांकि मैं कोशिश करता हूँ कि ज्यादा से ज्यादा नया लिखा हुआ सुना पाऊ, पर जनता वही पुराना वाला सुनने को बेताब रहती है..
दो महीने पहले दी हुई प्रस्तुति कि विडियो आज जा कर मिली है..
आपसे बाटना चाहूँगा, आप लोगो के प्यार से प्रस्तुति इतनी उम्दा हुई कि आयोजक ने दो बार मंच पर बुला कर कविता पाठ करवाया
दोनों लिंक आपसे बाटना चाहूँगा..
पहली लिंक http://www.youtube.com/watch?v=MQxDDyTUZoU
दूसरी लिंक http://www.youtube.com/watch?v=qaeF6ftzZ5k
---------------------------------कवि प्रभात कुमार भारद्वाज"परवाना"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें