मेरी खामोशी के किस्से पुराने हो गए है,
लो जी वो मेरे दीवाने हो गए है,
नफरत थी उन्हें मेरे जिन गीतों से कभी
आज उनके लबो के तराने हो गए गए है,
मेरे घरोदें पर हसते देखा था उन्हें,
मेरे घर अब उनके घराने हो गए है,
नए नए आशिक की खुशबू है उनमे
वो कहते है उनको जमाने हो गए है जी जलता रहा मै शम्मा की खातिर
खबर है की वो भी "परवाने" हो गए है...
मेरी खामोशी के किस्से पुराने हो गए है,
लो जी वो मेरे दीवाने हो गए है.........
3 टिप्पणियां:
bahut badiya janab bahut ache se sabdo ko piroya hai apne pad kar khusi hui shukriya !
bahul hi umda likhte ho aap. really nice to read such such lines....
bahut hi sundar rachanaa hai aap ki keep it up!
एक टिप्पणी भेजें