सोमवार, 28 मार्च 2011

"मै अकेला नहीं हूँ"

वो पैसे के पीछे भागी
मै उसके पीछे भागा
मेरे अपने मेरे पीछे भागे
और अपनों के पीछे कुछ गैर
पर खुदा का खेल देखो
उसे पैसा मिल गया
गैरो को वो मिल गयी
मेरे अपनों को दुनिया मिल गयी
अकेला रह गया तो सिर्फ और सिर्फ मै
तभी मेरी तन्हाई मुझसे लिपट कर बोली
तू अकेला नहीं है पगले, मै तेरे साथ हू"
""वादा है कभी हाथ ना छोडूंगी
मरकर भी देख ले, साथ न छोडूंगी"

प्रभात कुमार भारद्वाज

3 टिप्‍पणियां:

mere jeevan ki kashti... ने कहा…

tanhaai kuchh aisi hi hoti hai...mehfil mein bhi akelapan mehsooos hota hai.....

Rahul Yadav ने कहा…

क्या खूब सच्चाई को बयां किया है__ इस जहां में लालच बहुत है यार

Unknown ने कहा…

LIKE